REWA जिले में किशोरियों को अगवाकर दूसरे शहरों में उनका सौदा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने चार साल से लापता किशोरी को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया। जबकि, दूसरे की तलाश में राजस्थान रवाना हुई है। वहीं मानव तस्करी के इस मामले से जुड़ी एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। पूछताछ में घुरेहटा निवासी आरोपित महिला सीता साकेत ने न सिर्फ जुर्म कबूला, बल्कि कई सनसनीखेज खुलासे भी किए हैं। जिस आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही।
उसने बताया कि घटना के दिन पीड़िता को झांसा देकर बाजार ले गई थी। वहां से गुलशेर के साथ दमोह भिजवाया, जहां उसने पीड़िता को दमोह निवासी विक्रम अहिरवार के हाथों 70 हजार में सौदा किया था। इस राशि मे से 15 हजार रुपये बतौर कमीशन महिला को मिले थे। शेष राशि गुलशेर ने रख लिए थे। इस पूरे घटनाक्रम में आरोपी महिला का पति भी सहयोगी था। पुलिस ने फिलहाल, महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। जबकि, दो अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है। थाना प्रभारी श्वेता मौर्य ने बताया, मामले की जांच चल रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई करेंगे।