Rinku singh Umpire DRS Issue अंपायरिंग को लेकर हुआ विवाद, DRS नहीं मिलने पर मैदान पर ही खड़ा रहा खिलाड़ी

अंपायरिंग को लेकर हुआ विवाद, DRS नहीं मिलने पर मैदान पर ही खड़ा रहा खिलाड़ी

Rinku singh Umpire DRS Issue: IPL 2022 का 61वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया. इस मैच में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. जब केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को DRS नहीं मिला, तो वह मैदान पर ही खड़े रहे. अब अंपायरिंग को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.

 

रिंकू सिंह को नहीं मिला DRS 

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पारी का 12वां ओवर टी नजटराजन ने किया. इस ओवर की तीसरी गेंद पर केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड पर लगी और इसके बाद अंपायर ने अपना समय लेकर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को LBW आउट दे दिया. इससे पहले कि रिंकू सिंह रिव्यू लें. नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े बिलिंग्स (Sam Billings) ने रिव्यू का इशारा किया, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद रिंकू सिंह रिव्यू लेना चाहते, लेकिन तब तक 15 सेकंड का समय बीत चुका था. इसके बाद अंपायर और रिंकू सिंह के बीच काफी देर बहस होती रही. रिंकू सिंह मैदान पर ही खड़े रहे. इसके बाद अंपायर और केन विलियमसन ने रिंकू सिंह को समझाने की कोशिश की, उसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए.

Exit mobile version