Route Diverted in Katni कटनी के इन प्रमुख मार्गों में रूट डायवर्ट, आपको भी निकलना है तो पढ़ें यह खबर

Route Diverted in Katni कटनी के इन प्रमुख मार्गों से निकलना है तो पढ़ें यह खबर

Route Diverted in Katni कटनी के इन प्रमुख मार्गों से निकलना है आपके लिए यह खबर जरूरी है। नवरात्रि एवं विजयादशमी पर आज 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक कटनी पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। कुछ मार्गों में भारी मध्यम वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

1. शहर के अंदर सभी प्रकार के भारी वाहनों जैसे ट्रक/बस/जे सी बी/क्रेन/मिक्सर इत्यादि वाहनो का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा रात्रि 2:00 बजे के बाद परिस्थिति अनुसार भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी।

2. शहर के अंदर 407 एवं एलपीटी का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा उन्हें भी रात्रि 2:00 बजे के बाद परिस्थिति अनुसार शहर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी ।
3. चांडक चौक से घंटाघर, गर्ग चौराहा एवं माई नदी पुल तक सभी तीन पहिया एवं चार पहिया लोडिंग व्हीकल एवं कमर्शियल व्हीकल का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।

रात्रि 2:00 बजे के बाद परिस्थिति अनुसार शहर में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी ।

4. इसी प्रकार थाना तिराहा से सुभाष चौक, बरही नाका एवं गोल बाजार की ओर सभी तीन पहिया चार पहिया लोडिंग व्हीकल एवं ई-रिक्शा ऑटो एवं प्राइवेट कार का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा । वैकल्पिक मार्ग- थाना तिराहा से एसबीआई चौक, कचहरी चौराहा , वीआईपी रोड से होते हुए स्टेशन की ओर जाएंगे ।

5. बरही नाका से हनुमान मंदिर एवं सुभाष चौक की ओर सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा यह भी बिंदु क्रमांक 4 के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

6. खोवा मंडी गली से सुभाष चौक की ओर सभी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा वाहन कपड़ा बाजार से झंडा बाजार होते हुए जाएंगे ।

7 . दुर्गा चौक से शहर की ओर आने वाली सभी कमर्शियल वाहन लोडिंग वाहन कटनी जंक्शन पांच नंबर प्लेटफॉर्म गायत्री नगर पुलिया मुड़वारा स्टेशन मिशन चौक होते हुए जाएंगे।

8. आजाद चौक से शेर चौक सर्राफा की ओर समस्त तीन पहिया चार पहिया कमर्शियल व्हीकल का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

9. माधव नगर बरगवां की ओर से चांडक चौक बस स्टैंड जाने वाले समस्त वाहन अनिवार्यत: ओवर ब्रिज का उपयोग करेंगे।

कृपया ध्यान दें। : समस्त तीन पहिया चार पहिया एवं अन्य भारी लोडिंग वाहनों को रात्रि 2:00 बजे के पश्चात शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए परिस्थिति के अनुसार प्रवेश एवं लोडिंग अनलोडिंग की अनुमति प्रदान की जावेगी ।

Exit mobile version