RTO का विवादास्पद वायरल वीडियो- गांजे की पुड़िया रखवा दूंगा, MP में अवैध वसूली को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स भी परेशान

RTO का विवादास्पद वायरल वीडियो- गांजे की पुड़िया रखवा दूंगा, MP में अवैध वसूली को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स भी परेशान

MP में RTO की वसूली से परेशान ट्रक ऑपरेटर्स ने आज जबलपुर में आईजी को ज्ञापन दिया वहीं इसी बीच  जबलपुर के RTO का एक VIDEO वायरल हो रहा है जिसमे वह एक व्यक्ति को फंसाने की धमकी दे रहे हैं।  जबलपुर RTO संतोष पाल एक बार विवादों में है, संतोष पाल का एक ऑटो वाले को धमकाते हुए समझाइश देने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें श्री पाल ऑटो ड्रायवर को धमका रहे है कि अगर इस रोड पर ऑटो चलाना बन्द नही किया तो तेरे ऑटो में 100 ग्राम गांजे की पुड़िया रखकर तुझे फंसा दूंगा और जेल भिजवा दूंगा,

वीडियो यहां देखें

https://fb.watch/9C4krDw_AL/

https://fb.watch/9C4krDw_AL/

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1858384851026973&id=958084697723664

संतोष पाल इस वीडियो में यह भी कहते हुए सुने जा सकते है कि पुलिस को किसी को मुलजिम बनाना होता है तो चाकू लेकर उसकी जेब में रख देते है और आर्म्स एक्ट लगा देती है तो हम भी 100 ग्राम गांजे की पुड़िया तुम्हारी गाड़ी में रखकर तुम्हे पकड़वा देंगे, खुलेआम ऑटो वाले को नसीहत देते RTO संतोष पाल का यह बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है बल्कि हैरान करने वाला भी है। इस वीडियो में जिस तरह से संतोष पाल बात कर रहे है पुलिस की और खुद की किसी को भी फसाने की कार्यप्रणाली बता रहे है उसे सुनकर कई सवाल खड़े हो रहे है

मध्यप्रदेश के सभी पोस्ट पर अवैध वसूली

वैसे आज ही ट्रांसपोर्टर्स ने भी अवैध वसूली का आरोप लगाते एक ज्ञापन दिया है। जबलपुर के आईजी ऑफिस में ट्रक संचालकों ने एक ज्ञापन सौंपकर आरटीओ पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस के एआईजी ऋषि सरोठिया को शिकायत करते हुए ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने बताया कि हाल ही में सिवनी जिले के घंसौर चेक पोस्ट पर आरटीओ कर्मियों द्वारा ट्रक चालकों को रोका गया और पूरे दस्तावेज होने के बाद भी उनसे 1500 से 5 हजार तक की रिश्वत मांगी गई. जब ट्रक चालक पैसे देने में असमर्थ रहे तो ट्रकों को वहीं खड़ा करवा लिया गया और सुबह पैसे लेने के बाद ही जाने दिया गया. इस घटना में आरटीओ कर्मचारियों से विवाद का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

वहीं जबलपुर ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी एस पटेल का कहना है कि आरटीओ कर्मियों द्वारा सारे दस्तावेज होने के बाद भी गुंडा टैक्स की वसूली की जा रही है जिससे कई बार उनके ट्रक दो तीन दिनों तक खड़े करवा लिए जाते हैं और माल की डिलीवरी लेट होती है. ट्रकों से जाने वाला माल कई बार दूसरे राज्यों में पहुंचाना होता है. दूसरे राज्यों द्वारा इस तरह से गुंडा टैक्स वसूली नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के लगभग हर आरटीओ चेक पोस्ट पर इसी तरह से वसूली की जा रही है. जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होती है.

Exit mobile version