HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कटनी एमएसडब्ल्यू के स्वच्छता कर्मचारियों ने की हड़ताल, घरों में नही पहुंची कचरा गाड़ी

कटनी। कटनी एमएसडब्ल्यू के स्वच्छता कर्मचारी, हेल्पर,ड्राइवर आदि के बुलावे पर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन आज सुबह कटनी एमएसडब्ल्यू के ट्रांसफर स्टेशन पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।

कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें बढ़ी हुई मजदूरी ही थी जावे क्योंकि दो माह से दी जा रही थी लेकिन इस माह कम कर दी गई।

उन्होंने यह भी कहा कि उनसे 12 घंटे काम लिया जाता है,उनका पीएफ कार्ड नहीं दिया जाता है मासिक हाजिरी भी कम लिखी जाती है और भी अनेकों समस्याएं बताईं।
मिथलेश जैन एमएसडब्ल्यू के अधिकारियों को बुलाकर मजदूरों को बढ़ी हुई मजदूरी देने और उनकी अन्य समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा। फिलहाल कर्मचारी हड़ताल पर है और उन्होंने सारे वाहन ट्रांसफर स्टेशन के अंदर ही खड़े कर दिए हैं।

शहर की सफाई व्यवस्था ठप्प होने के लिए नगर निगम प्रशासन और कटनी एमएसडब्लू जवाबदार है।

Related Articles

Back to top button