Sanjay Raut detained: पात्रा चॉल जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लंबी कार्रवाई के बाद संजय राउत को हिरासत में ले लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर सात घंटे से अधिक समय तक तलाशी लेने के बाद उन्हें हिरासत में लिया है. राउत के आवास पर ईडी के तलाशी लेने और उन्हें हिरासत में लेने के बाद अब कहा जा रहा है कि केंद्रीय एजेंसी शिवसेना सांसद को ईडी कार्यालय ले जा सकती है.
इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिवसेना सांसद के घर पर 7 घंटे से अधिक समय से तलाशी ले रहा है. बता दें कि रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के लिए मुश्किलें तब बढ़ गईं जब पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में उनके ‘मैत्री’ आवास पर ईडी ने बड़े स्तर पर छापेमारी की.
ईडी के 12 अधिकारियों की एक टीम ने राउत के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा. इससे पहले शिवसेना नेता ने एजेंसी द्वारा जारी दो समन का जवाब नहीं दिया था. बाद में उनके दादर फ्लैट पर छापेमारी की गई, जिसे कथित तौर पर उनकी पत्नी वर्षा राउत ने धनशोधन के जरिए खरीदा था.