संस्कार भारती कटनी ने धूमधाम से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव

कटनी। साहित्य रंगमंच एवं ललित कलाओं की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती कटनी साहित्य रंगमंच एवं ललित कलाओं की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती कटनी के द्वारा प्रेम वाटिका भार्गव कंपाउंड में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया संस्था अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे के नेतृत्व में एवं संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव जी के निर्देशन में बहुत सुंदर नन्हे मुन्ने बच्चों की कृष्णास्वरूप सज्जा का आयोजन किया गया जिसमें ढाई महीने से लेकर 11 साल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम चरण में महाकौशल प्रांत से पधारे हुए महामंत्री श्री धनराज जी गुप्ता मुख्य अतिथि रहे एवं श्री शशांक श्रीवास्तव रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे एवं विश्व हिंदू परिषद की सहसंयोजी का श्रीमती सीमा सिंह एवं प्रीति तंबाकड़ नहीं अतिथियों द्वारा दीप प्राजूलन करके कन्हैया जी की आरती की गई तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कराया गया अतिथियों का स्वागत शॉल श्रीफल एवं फूलमाला द्वारा संस्था के महामंत्री अशोक तिवारी उपाध्यक्ष श्री राजेश बहरे सुशील तिवारी सुशील तिवारी राजेश बरसैयां एवं नवीन गुप्ता द्वारा किया गया संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती हीरामणि बरसैयां के द्वारा सबको तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया दूसरे चरण में संरक्षक सदस्य दिनेश पांडे जी गीता पांडे जी नंद बाबा और यशोदा जी के रूप में उनकी गोद में ढाई महीने के मोक्षदा शर्मा बालकृष्ण के रूप में बहुत सुंदर छठा विखेर रहे थे लाला को बधाई देने के लिए संस्था की सदस्य श्रीमती उमा बहरे गीता बरसैयाँ माया तिवारी हीरामणि बरसैयां अलका सरावगी अनीता सेजरिय प्रीति सुहाने आशु सुहाने के द्वारा बहुत ही सुंदर बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं संस्था की सभी सदस्यों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में 50 बच्चों ने भाग लिया कोई वासुदेव नंद बलराम गोपी कृष्ण सुदामा बनकर आया बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति थी गीतांजलि ग्रुप के द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीला एवं रासलीला का मंचन किया गया दही की हांडी बांधी गई पूरा माहौल जैसे कृष्णा में हो गया था कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे के द्वारा किया गया उनके साथ श्रीमती शालिनी सोनी और दीपाली गुप्ता ने दिया संस्था में श्रीमती सुशीला शर्मा उर्मिला शर्मा विनीता खंडेलवाल आकांक्षा बरसाइया किट्टी गुप्ता तनु गुप्ता शशि दुबे अनु श्रीवास्तव रागिनी मित्तल पूनम गुप्ता प्रियंका गुप्ता रीना कुचिया की उपस्थिति रही। के द्वारा प्रेम वाटिका भार्गव कंपाउंड में कृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया संस्था अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे के नेतृत्व में एवं संस्था की कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के निर्देशन में बहुत सुंदर नन्हे मुन्ने बच्चों की कृष्णास्वरूप सज्जा का आयोजन किया गया जिसमें ढाई महीने से लेकर 11 साल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रथम चरण में महाकौशल प्रांत से पधारे हुए महामंत्री धनराज गुप्ता मुख्य अतिथि रहे एवं श्री शशांक श्रीवास्तव रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश के कोषाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि रहे एवं विश्व हिंदू परिषद की सहसंयोजी का श्रीमती सीमा सिंह एवं प्रीति तंबाकड़ नहीं अतिथियों द्वारा दीप प्राजूलन करके कन्हैया जी की आरती की गई।

तत्पश्चात अतिथियों को मंचासीन कराया गया अतिथियों का स्वागत शॉल श्रीफल एवं फूलमाला द्वारा संस्था के महामंत्री अशोक तिवारी उपाध्यक्ष श्री राजेश बहरे सुशील तिवारी सुशील तिवारी राजेश बरसैयां एवं नवीन गुप्ता द्वारा किया गया संस्था की कोषाध्यक्ष श्रीमती हीरामणि बरसैयां के द्वारा सबको तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया दूसरे चरण में संरक्षक सदस्य दिनेश पांडे जी गीता पांडे जी नंद बाबा और यशोदा जी के रूप में उनकी गोद में ढाई महीने के मोक्षदा शर्मा बालकृष्ण के रूप में बहुत सुंदर छठा विखेर रहे थे।

लाला को बधाई देने के लिए संस्था की सदस्य श्रीमती उमा बहरे गीता बरसैयाँ माया तिवारी हीरामणि बरसैयां अलका सरावगी अनीता सेजरिय प्रीति सुहाने आशु सुहाने के द्वारा बहुत ही सुंदर बधाई नृत्य प्रस्तुत किया गया एवं संस्था की सभी सदस्यों के द्वारा डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई इस कार्यक्रम में 50 बच्चों ने भाग लिया कोई वासुदेव नंद बलराम गोपी कृष्ण सुदामा बनकर आया बहुत ही मनोहारी प्रस्तुति थी गीतांजलि ग्रुप के द्वारा श्री कृष्ण की बाल लीला एवं रासलीला का मंचन किया गया दही की हांडी बांधी गई पूरा माहौल जैसे कृष्णा में हो गया था।

कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष श्रीमती उमा बहरे के द्वारा किया गया उनके साथ श्रीमती शालिनी सोनी और दीपाली गुप्ता ने दिया संस्था में श्रीमती सुशीला शर्मा उर्मिला शर्मा विनीता खंडेलवाल आकांक्षा बरसाइया किट्टी गुप्ता तनु गुप्ता शशि दुबे अनु श्रीवास्तव रागिनी मित्तल पूनम गुप्ता प्रियंका गुप्ता रीना कुचिया की उपस्थिति रही।

Exit mobile version