HOME
बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विष्णुवेद स्कूल में आयोजित हुई सरस्वती पूजा
![बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विष्णुवेद स्कूल में आयोजित हुई सरस्वती पूजा 1 बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विष्णुवेद स्कूल में आयोजित हुई सरस्वती पूजा](https://i0.wp.com/www.news24you.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250204-WA0023.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
कटनी। 03 फरवरी 2025 सोमवार बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती श्री विष्णु वेद विद्यालय में विधि विधान से मां सरस्वती देवी का पूजन किया गया।
जिसमें पंडित श्री मनोज कृष्ण शास्त्री ने सभी के लिए मां सरस्वती से प्रार्थना की कि सभी को ज्ञान, विद्या, सद्बुद्धि का प्रकाश हो और सभी सदा आगे उन्नति वृद्धि करे जहां बड़ी संख्या में भक्तों की भी मौजूदगी नजर आई।