HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सर्वशक्ति महिला सेवा समिति (वुमन्स पावर ग्रुप) ने श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम में मनाया भगवान श्रीकृष्ण का छठी कार्यक्रम

कटनी। सर्वशक्ति महिला सेवा समिति (वुमन्स पावर ग्रुप)कटनी के द्वारा कृष्णा दद्धा धाम वृद्ध आश्रम में समिति के द्वारा रक्षाबंधन एवं कृष्ण जी की छठी कार्यक्रम किया गया।

जिसमें सर्वप्रथम कटनी की महारानी मां जालपा कालका शारदा का दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आरती मालवीय जी, श्वेता पाठक, सुनीता नायक, मंजू शर्मा, सोनाली गुप्ता एवं भारती जी के द्वारा माता रानी का दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद सर्वशक्ति समिति की सभी महिलाओं के द्वारा हमारे बाल गोपाल जी की पूजा पाठ एवं झूला उत्सव कार्यक्रम किया गया।

इसके बाद वृद्ध आश्रम में जितने भी वृद्धि उन सभी को राखी बांधकर रुमाल मिठाई और गिफ्ट स्वरूप उन्हें कंबल वितरण किए गए। बाद में बाल गोपाल जी की छठी कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें समिति की महिलाओं द्वारा सुंदर कीर्तन भजन और रास का कार्यक्रम आयोजित किया गया लास्ट में हमारे बाल गोपाल जी का केक कटिंग समारोह भी किया गया इसके बाद भगवान का भोग के बाद कार्यक्रम को समापन किया गया।

इस सभी कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती माही तिवारी, सचिव वाणी गट्टानी, कोषाध्यक्ष श्रुति चौदहा, शिखा खमपरिया, रिया खमरिया,रोशनी,जायसवाल, श्रद्धा पांडे,श्रुति सेठिया,संजना पांडे, प्रिया सोनी, योगिता गुप्ता,मधु त्रिपाठी , पुष्पा ठाकुर, रूपा बर्मन अनायका तिवारी ,श्रद्धा विश्वकर्मा आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button