HOMEMADHYAPRADESH

Satna: आकाशीय बिजली गिरने से सतना में 3 की मौत

Satna: आकाशीय बिजली गिरने से सतना में 3 लोगों की मौत हो गई

Satna सतना में तेज गरज चमक के साथ दोपहर को बारिश हुई। इस दौरान ग्राम पतौरा में आकाश से गिरी बिजली की चपेट में आकर तीन श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में दो युवतियां और एक युवक है। घटना जिले के नागौद थाना की पोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पतौरा की शनिवार दोपहर की है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है और पूरा गांव शोक की लहर में डूबा हुआ है। बताया जा रहा है कि रमाकांत द्विवेदी के खेत में श्रमिक धान का रोपा लगा रहे थे। तभी श्रमिक पास में ही कैथे के पेंड के नीचे खाना खाने आकर बैठ गए।

इसी दौरान अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली पेड़ पर गिर गई। जिसमें 18 वर्षीय राजकरण कुशवाहा पिता सुरेश कुशवाहा, 19 वर्षीय अंजना उर्फ अंजू पिता गनपत यादव और एक 17 साल की प्राची यादव पिता रामनिवास यादव की मौत हो गई। जबकि इस हादसे राजकरण की बहन 19 वर्षीय कल्पना कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल सतना में चल रहा है। हादसे के बाद सभी को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। सभी पतौरा गांव के ककरहा टोला के निवासी हैं।

Related Articles

Back to top button