SBI credit card एसबीआई क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को झटका, लेनदेन पर 99 रुपये की फीस तथा TAX लगेगा

SBI क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को झटका लगने वाला है।

SBI credit card users एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, 1 दिसंबर से सभी SBI credit card ईएमआई खरीद लेनदेन पर 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस और टैक्स लगाया जाएगा। वर्तमान में ग्राहकों को लोन लेने पर प्रोसेसिंग फीस देना होता है। कहने का मतलब ये है कि लोन की तरह क्रेडिट कार्ड SBI credit card के ट्रांजैक्शन पर भी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी।

एसबीआई कार्ड SBI credit card की ओर से जारी बयान के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से मर्चेंट आउटलेट्स पर किए गए सभी ईएमआई खरीद लेनदेन के लिए प्रोसेसिंग फीस लगाया जाएगा। इससे ग्राहकों को ‘बाई नाउ पे लेटर’ (बीएनपीएल) विकल्प से खरीदारी महंगी हो सकती है। अब तक ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस देने की जरूरत नहीं होती थी।

SBI credit card

यह प्रोसेसिंग फीस, क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर खरीद पर कार्ड प्रदाता द्वारा वसूली जाने वाली ब्याज राशि के अतिरिक्त है। ईएमआई ट्रांजेक्शन रद्द होने की स्थिति में प्रोसेसिंग फीस वापस की जाएगी।

Exit mobile version