SBI FD Rates स्टेटबैंक के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, एसबीआई ने सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा किया है। एसबीआई ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि के एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने इस अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है। नई दर शनिवार से प्रभावी हो गई है। ब्याज की यह दर दो करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है।
अन्य अवधि की FD पर ब्याज दर अपरिवर्तित रहेंगी
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार। अन्य अवधि की FD पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी। एसबीआई 5-10 साल की अवधि के लिए कराई गई एफडी पर 5.40 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर प्रदान करता है। दो साल से तीन साल से कम अवधि की एफडी के लिए 5.10 फीसदी है। 3 साल से 5 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 5.30 फीसदी है।
- 7 दिन से 45 दिन – 2.9%
- 46 दिन से 179 दिन – 3.9%
- 180 दिन से 210 दिन – 4.4%
- 211 दिन से 1 वर्ष से कम – 4.4%
- 1 वर्ष से लेकर 2 वर्ष से कम – 5.1%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 5.1%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 5.3%
- 5 साल से लेकर और 10 साल तक – 5.4%
एचडीएफसी बैंक ने सावधि जमा (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से FD पर लागू हैं। HDFC बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में वृद्धि की है। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD अब 5.20 फीसदी देगी। बैंक ने 3 साल से 5 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की है। इन जमाओं पर 5.40%, 5 वर्ष से 10 वर्ष तक की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर 5.60% ब्याज दिया जाएगा। अन्य अवधि की FD पर ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी।