SBI PO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़े पैमाने पर भर्तियां होनेवाली है। बैंक ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ के पद के लिए बंपर वैकेंसी जारी हुई है, जिसमें कुल 2056 पदों के लिए आवेदन मंगाये जा रहे हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 4 अक्टूबर 2021 को जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है, जो 25 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के माध्यम से वैकेंसी (SBI PO Recruitment 2021) की पूरी डिटेल देख सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन तक की डिग्री होनी चाहिए।
PO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से अधिक और 30 साल से कम होनी चाहिए।
कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले स्टेट बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in या ibpsonline.ibps.in पर जाएं।
अब RECRUITMENT OF PROBATIONARY OFFICERS ADVERTISEMENT NO: CRPD/PO/2021-22/18 के लिंक पर क्लिक करें।