SBI Recruitment 2022 Job Alert: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर भर्ती (Hiring) निकली है. जो उम्मीदवार बैंकिंग की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी (Government Jobs) करना चाहते हैं वे इन पदों के लिए अप्लाई (Apply For SBI Job)कर सकते हैं. उम्मीदवारों में के पास एक अच्छा मौका है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए sbi.co.in पर जाना होगा.
Hiring! Hiring! Hiring!
India's leading bank is hiring for multiple roles. To apply, visit: https://t.co/TquwQ1JeG0#JoinSBIFamily #SBI #StateBankofIndia #AzadiKaAmritMahotsavWithSBI #AmritMahotsav pic.twitter.com/AcXbwUZ0PL
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 7, 2022
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने असिस्टेंट और ड्यूप्टी मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. रेगुलर और अनुबंध के आधार पर ये भर्तियां होगी. आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 सितंबर 2022 है.
इन पदों के लिए है भर्ती
-
- सहायक प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर) Assistant Manager (Dot Net Developer)
-
- उप प्रबंधक (डॉट नेट डेवलपर) Deputy Manager (Dot Net Developer)
-
- सहायक प्रबंधक (जावा डेवलपर) Assistant Manager (Java Developer)
-
- उप प्रबंधक (जावा डेवलपर) Deputy Manager (Java Developer)
-
- उप प्रबंधक (एएल / एमएल डेवलपर) Deputy Manager (AL/ML Developer)
-
- सहायक प्रबंधक (विंडोज प्रशासक) Assistant Manager (Windows Administrator)
-
- सहायक प्रबंधक ( Linux व्यवस्थापक) Assistant Manager (Linux Administrator)
-
- उप प्रबंधक (डेटाबेस व्यवस्थापक) Deputy Manager (Database Administrator)
-
- डिप्टी मैनेजर (एप्लिकेशन सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर) Deputy Manager (Application Server Administrator)
-
- डिप्टी मैनेजर (ऑटोमेशन टेस्ट इंजीनियर) Deputy Manager (Automation Test Engineer)
-
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (इन्फ्रास्ट्रक्चर ऑपरेशंस) Senior Special Executive (Infrastructure Operations)
-
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (डेवऑप्स) Senior Special Executive (DevOps)
-
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (क्लाउड नेटिव इंजीनियर) Senior Special Executive (Cloud Native Engineer)
-
- सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव (इमर्जिंग टेक्नोलॉजी) Senior Special Executive (Emerging Technology)
-
- सीनियर विशेष कार्यकारी (माइक्रोसर्विसेज डेवलपर) Senior Special Executive (Microservices Developer)
ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से 8 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन और सूचना शुल्क 750 रुपये है और एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क या सूचना शुल्क नहीं है. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी नोटिस में दिया गया है.
ऐसे करें आवेदन
-
- आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-
- भारतीय स्टेट बैंक में नियमित और संविदा के आधार पर विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारियों की भर्ती के लिए “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करे.
-
- रजिस्टर करने के बाद पोर्टल पर लॉग इन करें.
-
- आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें.
-
- सबमिट करें.
नोटिस का लिंक