HOME

SC youtube channel hacked: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, ओपन करने पर चल रहा अमेरिका का VIDEO

SC youtube channel hack: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, ओपन करने पर चल रहा अमेरिका का VIDEO

SC youtube channel hack: सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक, ओपन करने पर चल रहा अमेरिका का VIDEO, सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को किसी ने हैक कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सारे वीडियो गायब हैं. चैनल को ओपन करने पर उस पर अमेरिका का वीडियो चल रहा है. अमेरिकी कंपनी ‘रिपल लैब्स’ के क्रिप्टोकरेंसी XRP का ऐड वीडियो शो कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सारे वीडियो गायब हैं. वीडियो को खोलने पर उसपर कुछ दिखाई नहीं दिया.

वीडियो के नीचे लिखा था, ‘ब्रैड गार्लिंगहाउस: रिपल रेसपोंड्स टू द एसईसी 2 बिलियन डॉलर फाइन! एक्सआरपी प्राइज प्रेडिक्शन’. सर्वोच्च न्यायालय संविधान पीठ के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई के सीधे प्रसारण के लिए यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल करता है. शीर्ष अदालत ने 2018 में संविधान पीठ के समक्ष सभी मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण करने का निर्णय लिया था.

सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले की सुनवाई का लाइव स्ट्रीमिंग किया था. मगर ये वीडियो भी चैनल पर से गायब है और बाकी वीडियो भी. चैनल को हैक किसने किया और कहां से किया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

Related Articles

Back to top button