School Closed in Katni अंततः कटनी में पांचवी तक के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने राज्यशासन के हवाले से 5th तक की क्लास अर्थात प्राइमरी तक की कक्षाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड के चलते अवकाश घोषित कर दिया गया था पर कटनी में केवल समय बढ़ाया गया था पर लोगों की निरन्तर मांग के फलस्वरूप तथा भोपाल से मिले आदेश के परिपेक्ष्य में कटनी के सभी निजी, सरकारी स्कूलों में 7 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई। आपको बता दें कि कटनी में आज एक छात्र की संदिग्ध मौत के बाद यह मामला दिनभर से सुर्खियों में था।
इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कक्षा 5 तक स्कूलों की छुट्टी का आदेश जारी किया गया है. ग्वालियर कलेक्टर की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, सर्दी और शीतलहर के कारण 7 जनवरी तक प्राथमिक स्कूलों की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा जबलपुर सतना में भी 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.