HOMEराष्ट्रीय

School Reopen: इस राज्य में कक्षा पांचवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश को टाला

School Reopen: इस राज्य में कक्षा पांचवीं तक के स्कूल खोलने के आदेश को टाला

School Reopen। गुजरात सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से 5वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए स्‍कूल खोलने के विचार को फिलहाल दिसंबर तक टाल दिया है। सरकार ने राज्‍य में कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिए स्‍कूल खोलने को कोरोना गाइडलाइन के पालन की शर्तों के साथ मंजूरी दे दी थी जिसके बाद कक्षा 1 से 5वीं के छात्र छात्राओं के लिए भी स्‍कूल खोले जाने की अटकलें शुरु हो गई थी।

शिक्षामंत्री भूपेंद्रसिंह चूडास्‍मा ने बताया कि स्‍वास्‍थ्‍य व शिक्षा जगत के विशेषज्ञों से सलाह मशवरा करने के बाद सरकार ने आखिर प्राथमिक स्‍तर के छात्र छात्राओं के लिए स्‍कूल खोलने को दिसंबर 2021 तक टाल दिया। गौरतलब है कि कुछ राज्‍यों में स्‍कूल खोले जाने के बाद बच्‍चों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के चलते सरकार छोटे बच्‍चों के लिए स्‍कूल खोलकर किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है।

Related Articles

Back to top button