School Reopen : 10वीं और 12वीं कक्षाओं का कोविड प्रोटोकॉल से होगा नियमित संचालन

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में गृह विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की कक्षाओं का कोविड के प्रोटोकॉल और सावधानियां रखते हुये नियमित संचालन करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर समूह के सदस्य पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, एड्वोकेट मिथलेश जैन, गुमान सिंह, पद्मेश गौतम, विकास द्विवेदी, सीईओ जिला पंचायत जगदीश चन्द्र गोमे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र धाकरे, एसडीएम बलबीर रमन, रोहित सिसोनिया, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी. दुबे, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढि़या, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण और प्रसार का खतरा अभी टला नहीं है। पूरी सावधानी और कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं की कक्षाओं में मास्क, सोशल डिस्टेन्स और सैनीटाईजेशन के साथ अध्यापन कार्य किया जाये। जिला शिक्षा अधिकारी बी.बी. दुबे ने संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों को बताया कि राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षायें मण्डल द्वारा तय समय पर ली जायेंगी। आवश्यकता अनुसार एक कक्षा को दो सेक्शन में बांटकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये माता-पिता की सहमति लेकर विद्यालयों में कक्षा संचालित किये जाने के निर्देश हैं। कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिये भी विद्यालय में उपलब्ध स्थान के अनुसार सप्ताह में दो या तीन बार नियमित कक्षायें संचालित करने के निर्देश प्राप्त हुये हैं। समस्त विद्यालय में गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा राज्य शासन द्वारा समय-समय पर कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के बारे में जारी एसओपी और मार्गदर्शी निर्देशों का पालन करना होगा। यह निर्देश शासकीय, अशासकीय सभी विद्यालयों के लिये लागू होगा। संकट प्रबंधन समूह की बैठक में एसओपी का पालन करते हुये छात्रावास भी संचालित करने की अनुमति प्रदान करने राज्य शासन को सुझाव भेजने का निर्णय लिया गया है।
Jansampark Madhya Pradesh

Exit mobile version