School Reopen in MP एक अप्रैल से खुल रहे मध्यप्रदेश के स्कूल, बाल आयोग ने दी ये हिदायत
School Reopen in MP एक अप्रैल से खुल रहे मध्यप्रदेश के स्कूल, बाल आयोग ने दी ये हिदायत
School Reopen in MP प्रदेश के केंद्रीय स्कूल सहित सभी स्कूल एक अप्रैल से खुल रहे हैं। कुछ स्कूल तो खुल भी चुके हैं और बच्चों का पहुंचना शुरू भी हो गया है। अभिभावकों ने भी बस और वैन से बच्चों को भेजने के लिए तैयारी कर ली है।
बीते दिनों सामने आई स्कूली वाहनो से संबंधी दो दुर्घटनाओं से चिंतित होकर मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने एक पत्र एडीजी( पीटीआरआई) को भेजा है। आयोग ने चिंता जताई है कि दो साल बाद स्कूल खुले हैं, ऐसे में बच्चों की सुरक्षा स्कूलों के लिए पहली जिम्मेदारी है। साथ ही आयोग ने कहा है कि स्कूल संचालक स्कूलों में स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी तय हो।
स्कूल संचालक पूरी तरह से निगरानी रखें। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने अपने पत्र में लिखकर एक एसओपी गाइडलाइन भी जारी की है और इसका सख्ती से पालन कराने की अनुशंसा अपने पत्र में की है। आयोग ने अपने पत्र में जिला उज्जैन और इंदौर की दो घटनाओं का हवाला दिया है। इसमें से एक में ओवरलोड वैन के पलटने से तीन बच्चों की मृत्यु और 14 बच्चे घायल हुए। वहीं दूसरी घटना में बस पलटने से दो बच्चों की मौत हो गई एवं कई बच्चे घायल हो गए। आयोग ने सुझावों की अनुशंसा कर इस संबंध में दिशा-निर्देश देकर आयोग को अवगत कराने के लिए पत्र में लिखा है।