SDM Alirajpur मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने पिछले हफ्ते रात्रिकालीन कर्फ्यू का एलान किया था लेकिन अलीराजपुर की एसडीएम लक्ष्मी गामड ने अपनी फेसबुक वाल पर एक पोस्ट के जरिए अपनी ही सरकार के फैसले का मजाक उड़ा दिया है. लक्ष्मी गामड ने फेसबुक पर लिखा कि ‘कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात को 11 बज गये तो बाहर निकलना है और सुबह 5 बजते ही बिल में घुसना है? अगर आपको पता चल जाये तो मुझे भी बताना.’
लक्ष्मी के इस पोस्ट के स्क्रीन शाट्स सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशाशन ने एसडीएम लक्ष्मी गामड से शो-काज नोटिस जारी कर सफाई मांगी है. साथ ही उनके पोस्ट की जांच भी की जा रही है. जिले के अपर कलेक्टर का कहना है कि जांच परिणाम के बाद अगली कारवाई की जायेगी. जिले के एडीएम सीएम चनाब ने मामले को लेकर कहा कि सरकारी अफसर अगर सरकारी फरमानों का ही मजाक उड़ाने लगे तो जनता में जो संदेश जाता है वह ठीक नहीं है. हालांकि कारवाई की बजाय सिर्फ शोकाज निकालकर जांच कर मामले को ठंडे बस्ते मे डालने की तैयारी है.