HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सेल्फ डिफेन्स जूनियर येलो बेल्ट नाइन्थ क़्यू प्रमाण पत्र का हुआ वितरण

शालेय छात्राओं ने लिया जूडे कराटे का कुशल प्रशिक्षण

कटनी- जिले के चयनित विद्यालयों में जूनियर छात्राओं को मुश्किल समय में अपनी रक्षा स्वयं करने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से लगातर तीन माह तक चले जुड़े-कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला एन.के.जे. की 30 छात्राओं द्वारा सहभागिता निभाई गयी.

बच्चों को प्रशिक्षण देने हेतु शासन द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक कुमारी अंशिका नायक द्वारा पूरी तत्परता से दिये गये अनवरत आत्मरक्षक प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्राप्त कर नाइन्थ क्यूलु में सभी तीस छात्राएं दक्ष हुईं.तीन माह के प्रशिक्षणो उपरांत प्रशिक्षक द्वारा सभी प्रशिक्षित छात्राओं की निष्पक्ष परीक्षा ली गयी.जिसमें अधिकांश छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर प्रारंभिक चक्र में धमाकेदार एंट्री प्राप्त कीं.प्रशिक्षण के दौरान जहाँ एक ओर शालेय प्रधान अध्यापिका श्रीमती कविता जैन द्वारा छात्राओं को शाला में माकूल व्यवस्थायें उपलब्ध करायी गयीं, वहीं दूसरी ओर शालेय वरिष्ठ शिक्षक मार्तण्ड सिंह राजपूत द्वारा,शाला प्रधानअध्यापक के साथ मिलकर परीक्षा में उत्कृष्ट , अंक पाने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्रणाम पत्र प्राप्त करने वाले छात्राओं में कुमारी संध्या पटेल, कुमारी कनिका मिश्रा,कु.पारुल मराठा,कु.सायना पटेल, कु.कोमल चौहान प्रमुख्य रहीं

Show More
Back to top button