Seoni News जिस परिवार ने उधार में पैसे दिए उसी परिवार को प्रेमी कातिल ने कैची और गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया।
बंडोल थाना क्षेत्र के ढुटेरा गांव निवासी महिला के पहले पति दीनदयाल साहू की करीब 8 से 10 साल पहले मौत हो चुकी थी. बाद में ज्योति ने बखारी के कमल साहू से दूसरी शादी कर ली थी पर दोनों के बीच कुछ समय बाद अनबन व विवाद होने लगा और ज्योति दूसरे पति को छोड़ अपने दोनों बच्चों के साथ छपारा के डुंगरिया मोहल्ला के किराए के घर में रहने लगी थी ज्योति सिलाई-बुनाई कर अपना घर चलाती थी और दोनों बच्चे भी मां की मदद करते थे और फिर हुआ यूं कि अच्छा खासा खेलता खाता परिवार को एक कातिल की नज़र लग गई.
छपारा के संजय कॉलोनी का ही रहने वाला इकरार खान उर्फ पप्पू/शहीद कुरैशी का पान मसाला की दुकान थी और ज्योति उसके पास से सामान लिया करती थी धीरे धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी बातचीत दोस्ती में तब्दील हुई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया ये प्यार का खेल कुछ समय ही चला था कि प्रेमी ने प्रेमिका से कुछ पैसे उधार ले लिया।
काफी समय गुजरने के बाद प्रेमिका प्रेमी इकरार से बार-बार पैसे वापस मांग रही थी फिर हुआ यूं कि दिनांक 1 अप्रैल की रात करीब11 बजे प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया और पैसों को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई प्रेमी और प्रेमिका की बात सुनकर 12 साल का तेजस की आंख खुली और जाकर देखा तो पड़ोस का रहने वाला इकरार तेजस की माँ ज्योति से लड़ाई कर रहा था 12 साल के तेजस ने अपनी माँ को बचाने के लिए अपने कदम आगे किया कि प्रेमिका के लड़के को देख प्रेमी डर गया और तेजस के गले में धारदार हथियार कैची से बार कर मौत के घाट उतार दिया।
कातिल का दिल फिर भी नहीं भरा तो कातिल ने बेरहमी से 10 साल की मासूम श्रद्धा और प्रेमिका का गला घोट के दोनों को भी मौत के घाट उतार दिया 1 अप्रैल की रात कातिल प्रेमी 3 कत्ल कर फरार हो गया था जब 2 अप्रैल की सुबह हुई तो माँ और उसके दोनों बच्चों की लाश देख छपारा इलाके में सनसनी फैल गई किराए के मकान पर रह रही ज्योति साहू और उसके दो बच्चों की लाश देखी तो स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही छपारा पुलिस लखनादौन पुलिस और जिला पुलिस अधीक्षक भी फौरन अपने दल बल के साथ और एफएसएल टीम, डाग स्क्वायड के साथ वारदात की जगह पहुंच कर हत्या हुई या आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच मैं जुट गए माँ बेटा और बेटी का कातिल फरार इकरार को 2 अप्रैल की रात को ही कातिल को छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा पिंडरई से खोज निकाला कातिल प्रेमी ने पुलिस के सामने प्रेमिका और उसके दोनों बच्चों की हत्या का जुर्म कबूल किया जिसे पुलिस ने प्रेमी कातिल को गिरफ्तार