Sex Racket Escorts एस्कार्ट सर्विस में PAK कनेक्शन, बिट क्वाइन से बुक होती थीं लड़कियां
Sex Racket Escorts एस्कार्ट सर्विस में PAK कनेक्शन, बिट क्वाइन से बुक होती थीं लड़कियां
Sex Racket Escorts इंदौर क्राइम ब्रांच ने एस्कार्ट सर्विस (देह व्यापार) के पाकिस्तानी कनेक्शन का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आइटी कंपनी पर छापा मारकर मैनेजर सहित आठ इंजीनियरों को गिरफ्तार किया है। उनके द्वारा बनाई गई एस्कार्ट सर्विस वेबसाइट का सर्वर पाकिस्तान का मिला है। वेबसाइट बनवाने वाला सरगना भी पाकिस्तानी है जो वेबसाइट को रिमोटली मेंटेन करवाता था। लड़कियों की बुकिंग डालर और बिट क्वाइन से होती थी। एटीएस और आइबी भी खुफिया जानकारी जुटा रही है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित साईंराम प्लाजा में अरागलोन टेक्नोलाजी प्रा.लि. कंपनी की आड़ में एस्कार्ट सर्विस संचालित हो रही है। शुक्रवार देर रात टीम ने छापा मारकर आरोपित संतोष देवीसिंह सोलंकी प्राइम पार्क, पुष्पेंद्र राजेंद्रसिंह ठाकुर गंगानगर देवास, कुंदन भगवानसिंह प्लेटिनम पैराडाइज, मानेंद्र बादामसिंह पटेल ट्रैजर विहार, पवन रामबन गोस्वामी प्लेटिनम पैराडाइज, अमय मिलिंद माइंदे तेजपुर गड़बड़ी, कृष्णपाल महेंद्र प्रतापसिंह स्कीम-51 संगमनगर, जितेंद्र राजेंद्र जैन स्कीम-54 विजय नगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मास्टरमाइंड प्रशांत शिंदे और फयाज फरार हो गए।
एक लाख रुपये प्रतिमाह वेतन – पुलिस को हार्लोथब डाट काम, बेडपेज डाट काम और ईबैकपेज डाट काम के नाम से तीन एस्कार्ट सर्विस वेबसाइट्स मिलीं जिनका सर्वर तो पाकिस्तान का है लेकिन फयाज और प्रशांत इन्हें स्कायअप और टीम व्यूवर एप (रिमोट) से मेंटेन कर रहे थे। पुलिस ने सभी कर्मचारियों के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। हालांकि जमानती जुर्म होने से शनिवार सुबह सभी को रिहा करना पड़ा। गिरफ्तार आरोपितों की 80 हजार से एक लाख रुपये प्रति माह सैलरी है।