बिजनेसव्यापार

SHARE MARKET : एग्जिट पोल हुए फैल 400 पार नहीं शेयर मार्केट में एक इंडेक्स गिरा 40000 पार इंवेटरो के मुँह पर मारा करारा तमाचा

SHARE MARKET : शेयर  बाजार में मंगलवार को कोहराम मचा गया लोगो को बर्बाद कर दिया मार्केट ने . उम्मीद के उलट लोकसभा नतीजों के चलते बाजार भारी बिकवाली दर्ज की गई. सेंसेक्स 4389 अंकों की गिरावट के साथ 72,079 पर बंद हुआ, जोकि इंट्राडे में 70,234 तक फिसला. निफ्टी भी 1379 अंक फिसलकर 21,884 पर बंद हुआ, जोकि कारोबार सेशन के दौरान 21,281 तक भी फिसली. बाजार में चौतरफा बिकवाली से सेक्टोरल इंडेक्स 15% तक फिसलकर बंद हुए. सबसे ज्यादा सरकारी बैंक और मेटल शेयरों में बिकवाली हुई. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 2507 अंक ऊपर 76,468.78 पर बंद हुआ था. निफ्टी भी उछलकर 733 अंकों की मजबूती के साथ 23,263.90 पर बंद हुआ था.BANKNIFY में UPPER CRICUT लगते लगते बचा |

SHARE MARKET : भारती निवेशकों की संपत्ति में भारी गिरावट ऑप्शन ट्रेडिंग में हुआ सबसे बड़ा नुकसान बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों की संपत्ति में भारी गिरावट आई है, मंगलवार 4 जून को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान लगभग 40 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध फर्मों के कुल बाजार पूंजीकरण में भारी गिरावट आई, जो पिछले कारोबारी सत्र के अंत में लगभग 426 लाख करोड़ रुपये से घटकर 386 लाख करोड़ रुपये हो गया |

READ MORE :http://Gold Price Today आज का सोने चांदी रेट किसी गुड न्यूज़ से कम नहि जाने आज का भाव

SHARE MARKET कोरोना संकट के बाद की सबसे बड़ी गिरावट : एनडीए को बंपर बहुमत नहीं मिलने से बाजार नाराज PSU स्टॉक 20 -25 % गिरे अब तक की सबसे बड़ी गिरावट अडानी के शेयर भी 20 % गिरे आज पूरा मार्केट रहा लाल लाल रहा जिसके चलते निवेशको के पैसे लाखो दुबे |

 

 

Related Articles

Back to top button