Shinzo Abe Attacked: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमला, सीने में लगी गोली; हमलावर पकड़ा गया
Shinzo Abe Attacked: जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे पर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी है. जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज के मुताबिक, आबे घायल हो गए हैं. हमलावर को मौके से पकड़ लिया गया है.
Shinzo Abe : जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे को गोली मारने की खबर है। उन पर हमला उस वक्त हुआ जब वह नारा शहर में भाषण दे रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के हवाले से यह खबर दी गई है। हालांकि, इस बारे में जापान की सरकार की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस ने एस संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। स्थानीय रिपोर्टों में कहा गया है कि लोगों ने गोलियां चलने की आवाज सुनी हैं।
आबे के सीने में दो गोली लगने की खबर
रिपोर्टों के अनुसार एक चश्मदीद का कहना है कि भाषण के दौरान आबे मुर्छित होकर गिर गए। आबे जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर रहे हैं। शुरुआती रिपोर्टों में कहा गया है कि उनके सीने में दो गोली लगी है। बताया जा रहा है कि आबे को पीछे से गोली लगी है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। पुलिस ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है।
Former Prime Minister Shinzo Abe has been shot in the city of Nara, reports Japan's NHK. pic.twitter.com/pw4TyCdArl
— ANI (@ANI) July 8, 2022