ताउ ते’ तूफान के कारण दो जहाज मुंबई से 175 किलोमीटर दूर ‘हीरा आयल फील्ड्स’ के पास समुद्र में फंस गए थे। इसमें से पी-305 जहाज डूब गया है।
इसमें 273 लोग सवार थे। इसे बचाने के लिए नेवी ने INS कोच्चि और INS तलवार को तैनात किया था। अभी भी जहाज में सवार 170 से ज्यादा लोग लापता हैं। इसमें सवार 140 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया गया था।
इसके अलावा एक अन्य जहाज भी समुद्र में फंसा हुआ है। उसे बचाने के लिए INS कोलकाता को भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक, इसमें 137 लोग सवार थे, जिसमें से 38 लोगों का रेस्क्यू सिर्फ हो सका है।
मधवाल ने बताया, “बंबई हाई इलाके में स्थित हीरा तेल क्षेत्र में नौका ‘पी-305’ की मदद के लिए INS कोच्चि को भेजा गया था, उस नौका पर 273 लोग सवार हैं।’ उन्होंने बताया कि आईएनएस तलवार को भी खोज एवं राहत अभियान के लिए तैनात किया गया था।