Shivraj Cabinet : दो सौ करोड़ रुपये होगा मुख्यमंत्री का स्वेच्छानुदान, विधायकों 50 लाख

Shivraj Cabinet : दो सौ करोड़ रुपये होगा मुख्यमंत्री का स्वेच्छानुदान, विधायकों 50 लाख

Shivraj Cabinet: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री का स्वेच्छानुदान दो सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष होगा। यह वर्ष 2021-22 में 110 करोड़ रुपये था, जिसमें अनुपूरक बजट के माध्यम से 16 करोड़ 80 लाख रुपये का अतिरिक्त प्रविधान किया गया था। इसे अब बढ़ाकर दो सौ करोड़ रुपये किया जा रहा है। वहीं, विधायकों के स्वेच्छानुदान में भी 35 लाख रुपये की वृद्धि की जाएगी। यह अभी 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष है। सरकार ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा में इसकी घोषणा की थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में यह प्रस्ताव प्रस्तुत किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री के स्वेच्छानुदान से उपचार के लिए सर्वाधिक राशि स्वीकृत की जाती है। प्रदेशभर से प्रकरण विधायक, कलेक्टर सहित अन्य माध्यमों से मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचते हैं। प्राथमिकता पर आधार पर इन्हें स्वीकृत करके सीधे संबद्ध अस्पतालों को राशि अंतरित की जाती है। दुर्घटनाओं में मृतक और गंभीर रूप से बीमार के उपचार के लिए भी स्वेच्छानुदान से ही राशि स्वीकृत की जाती है। वर्ष 2021-22 के मुख्य बजट में 110 करोड़ रुपये का प्रविधान मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान के लिए रखा गया था।

Exit mobile version