Sidhu Moose Wala murder
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के प्रत्यर्पण के लिए केंद्र और राज्य सरकार सक्रिय हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विदेश मामलों के तकनीकी जानकारों से प्रत्यर्पण के बारे में जानकारी लेनी शुरू कर दी है, जबकि पंजाब सरकार इस मामले में नया डोजियर बना रही है। गोल्डी बराड़ को अमेरिका से लाने में कोई तकनीकी अड़चन न आए, इसके लिए एक मजबूत डोजियर बना कर केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाएगा।
अमेरिका से लाना आसान, कनाडा से नहीं
राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक यूएस से भारत लाना थोड़ा आसान है, जबकि कनाडा में नियम सख्त हैं। दूसरा भारतीय एजेंसियों को सबसे पहले यह साबित करना होगा कि वहां पर पकड़ा गया आरोपी गोल्डी बराड़ ही है। यह भी देखना होगा कि उसके पास कनाडा की पीआर तो नहीं है।
स्टडी वीजा पर कनाडा गया था गोल्डी
2017 में गोल्डी बराड़ स्टडी वीजा पर कनाडा गया था। हो सकता है कि उसके पास वहां की पीआर (स्थायी निवास) हो। अगर ऐसा है तो वह यहां का नागरिक नहीं है। अगर वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से कनाडा गया होगा तो उसे यहां लाना आसान होगा लेकिन पासपोर्ट असली हुआ तो प्रत्यर्पण में देरी होगी।