HOMEKATNIMADHYAPRADESH

लंबित मांगो को लेकर लघु वेतन कर्मचारी संघ करेगा आंदोलन, बैठक में हुई चर्चा

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष पूर्णेश उइके मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज दिनांक 1 फरवरी 2025 को जिला कार्यकारिणी की बैठक रेस्ट हाउस सिविल लाइन कटनी में अजय गौतम उप प्रांताध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से शंकर चौधरी को आदिम जाति कल्याण विभाग की विभागीय समिति का सचिव पद पर मनोनीत किया गया।

बैठक में कर्मचारी हितेषी मुद्दों एवं प्रांतीय आवाहन पर 51 सूत्रीय मांगो पर चर्चा की गई वह उसके निराकरण हेतु आगामी 7 फरवरी को कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा सभी की सहमति बनी है।

बैठक में संघ के पदाधिकारी राकेश जसूजा मनोज श्रीवास सौरभ सिंह धर्मेंद्र राज मनोज दहिया हरीश बेन शत्रुघन यादव अजीमुद्दीन शाह बाबूलाल अहिरवार रामावतार विश्वकर्मा रत्ना ठाकुर ज्योति चौधरीनीलेश राजेश प्रभु द्विवेदी रामनरेश यादव तेजभान सदानंद हमीद कमलेश ज्ञानेंद्र ललिता खुशबू वर्षा रीना महेंद्र शरद कौशल शोभा दुर्गा ममता अभय तिवारी गिरजाबाई ओमवती मुन्नी रानू सिंह महेश आदि उपस्थित रहे एवं शंकर चौधरी को विभागीय समिति सचिव पद पर मनोनीत होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं बधाई दी।

Related Articles

Back to top button