HOMEKATNIMADHYAPRADESH

सर्प मित्र सतीश सोनी ने पकड़ा जहरीला रसल वाइपर सांप, सुरक्षित जंगल मे छोड़ा

कटनी। माँ लक्ष्मी गौ सेवा समिति के पर्यावरण जीव रक्षक सर्फ मित्र सतीश सोनी को सुचना मिली की नवनीत गुप्ता अनादि न्यूज चैनल के चिफ व्यूरो  के दुकान के पीछे एक जगह सांप निकला हैं पहुँच कर देखा रसल वाइपर सांप कबाड़ के बोरो मे छीपा बैठा था ये सांप अजगर जैसा दिखने के कारण लोग धोखा खा जाते है और इसका शिकार हो जाते है ये सांप  लगभग 5 फुट तक की लम्बाई काफी वजनदार वाले सांप का रेस्कू किया गया था।

इसमें हीमोटोक्सीन बैनम पाया जाता है बहुत ही जहरीला होता है इससे बड़े दांत किसी भी दूसरे सांपो मे नहीं पाया जाता इसके काटने पर ब्लड के थक्के जम जाते है ये 2 फूट तक जम्प कर के काट सकता है ये कुकर की सिटी जैसी आवाज निकलता है इसमें कई प्रजाति पाई जाती है इसके काटने पर तुरंत सरकारी अस्पताल जाना चाहिए झाड फूक के चक्कर मे नहीं पड़ना चाहिये सुरक्षित पकड़ कर सुरक्षित स्थान मे छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button