कटनी। राष्ट्रीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी द्वारा वृहत स्तर पर होने वाली नेशनल लोक अदालत का आयोजन 09/03/2024, दिन शनिवार को जिला सत्र न्यायालय के समक्ष लंबित एंव प्री- लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी मतभेदों को भुलाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
पी एल वी द्वारा विभिन्न क्षेत्र छपरवाह, बिलहरी चौराहा, माधव नगर, कैम्प, आर्डिनेन्स फैकटरी, सुभाष चौक, गौल बाजार, घंटाघर, कचहरी चौहारा इत्यादि क्षेत्रों मे लोगों से सघन जनसंपर्क कर उन्हे नालसा, डालसा ,सालसा की योजनाओं के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 15100 निःशुल्क काल कर विधिक सहायता अवश्य प्राप्त कर अपने जीवन को सुखमय बनाए।
इस दौरान विशेष सराहनीय सहयोग पी एल वी राजा अहिरवार, सुश्री लता खरे द्वारा नेशनल लोक अदालत से संबंधित प्रकरण समाधान आप के द्वार पंपलेट लोगो को वितरित कर आम जनता-जनार्दन को जानकारी दी गई।
उक्त अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी ने लोगों को अपने लंबित प्रकरणों को इस नेशनल लोक अदालत मे आपसी रजामंदी और अपनी समस्याओं का निराकरण करे और दूसरे लोगों को भी जागरूक करे।