Solar Pump Yojana: अपने खेतों में लगवाना चाहते हैं सोलर पंप, ऐसे उठाएं इस सरकारी योजना का लाभ
Solar Pump Yojana:
Mukhyamantri Solar Pump Yojana: आज हम आपको मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही एक बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना है। सरकार द्वारा मिलने वाले इन सोलर पंप को आप खेतों में लगाकर अपनी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।
देश में आज भी ऐसे किसानों की संख्या काफी अधिक है, जो डीजल पर चलने वाले सिंचाई पंप का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इनका इस्तेमाल करने पर किसानों का काफी ज्यादा पैसा खर्च होता है।
किसान मुख्यमंत्री सोलर पंप योजन का लाभ
मध्य प्रदेश में कई किसान मुख्यमंत्री सोलर पंप योजन का लाभ लेकर अपने खेतों में सोलर पंप को लगवा रहे हैं। इस योजना का संचालन मध्य प्रदेश सरकार कर रही है। ऐस में मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश में रह रहे लोग ही उठा सकते हैं। आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में विस्तार से –
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत उन क्षेत्रों में रह रहे किसानों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां पर अभी बिजली की पहुंच नहीं है। वहीं वो ग्रामीण क्षेत्र जहां पर बिजली तो है, लेकिन विद्युत लाइन 300 मीटर की दूरी पर स्थित है।
उन क्षेत्रों के किसानों को भी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को सरकार द्वारा अच्छी सब्सिडी पर सोलर पंप मुहैया कराया जा रहा है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmsolarpump.mp.gov.in/ पर विजिट करना है। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज ओपन होगा। यहां आपको नवीन आवेदन के विकल्प का चयन करना है।
रजिस्ट्रेशन के समय आपको अपनी सभी जरूरी जानकारी दर्ज करनी है। अंत में सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। योजना में आवेदन करते समय आपके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, खेती योग्य भूमि के कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो आदि दस्तावेजों की जरूरत होगी।