HOMEज्ञानराष्ट्रीय

solar storm सूरज पर लगभग 17 बार तेज लपटें उठी, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

solar storm पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

solar storm सूरज पर लगभग 17 बार तेज लपटें उठी हैं। जिससे अंतरिक्ष में जोरदार विस्फोट हुआ है। इस हलचल से गुरुवार को पृथ्वी पर एक भू-चुंबकीय तूफान आने की संभावना है। स्पेस डॉट कॉम के अनुसार सूर्य की सतह पर एआर 2975 नामक स्थान है। जहां सोमवार से अबतक 17 बार तेज लपटें निकलते देखी गई हैं। इस तेज हलचल का असर धरती पर भी महसूस होगा।

वैज्ञानिकों का कहना है कि गुरुवार को पृथ्वी पर आकाशीय चुबंकीय तूफानों का असर होता है। सूरज पर सनस्पाट वह क्षेत्र है। जहां चुंबकीय रेखाएं मुड़ जाती हैं। नासा की सोलर डायनेमिक्स ऑब्जरवेटरी ने सूरज की सतह पर घट रही घटनाओं की फोटो ली हैं। नेशनल ओशनिक एंड एटमास्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि पहला कोरोनल मास इजेक्शन का अंतरिक्ष में बिखराव गुरुवार को दिखाई देगा। यह घटना शुक्र को भी होने की उम्मीद है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि आवेशित कणों से निम्न व मध्यम तीव्रता के भू-चुंबकीय तूफान आ सकते हैं। अधिक तीव्रता वाले सौर तूफान बिजली की लाइनों और उपग्रहों को प्रभावित कर उनमें खराबी पैदा कर सकते हैं।

सूरज के अपेक्षाकृत शांत रहने की उम्मीद

रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष सूर्य के अपेक्षाकृत शांत रहने की उम्मीद है। दिसंबर 2019 से शुरू हुआ सौर चक्र फिलहाल शुरुआती दौर में हैं। इस सौर चक्र में कम धब्बे और विस्फोट होते हैं। 2025 में सूर्य पर हलचल बहुत तेज देखने को मिल सकती है। साइंटिस्ट इस बात पर बहस कर रहे हैं कि वर्तमान सौर चक्र कितना तीव्र होगा। फिलहाल पूर्वानुमानों है कि सनस्पाट की औसत संख्या सामान्य से कम हो सकती है।

Related Articles

Back to top button