Sonali Phogat death case सोनाली फोगाट के मामले में ताजा खुलासा हुआ है। अब धारा 302 का अपराध दर्ज किया गया है। उनकी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के मुताबिक उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गये हैं। उधर, गोवा पुलिस ने बीजेपी की नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट के पोस्टमॉर्टम के तुरंत बाद उनके दो सहयोगियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। गोवा के आईजी ओ.एस. बिश्नोई ने बताया कि 42 वर्षीय फोगाट की मौत से जुड़े मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) को जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि मामले में उनकी पीए सुधीर सांगवान और एक अन्य शख्स को आरोपी बनाया गया है। आपको बता दें कि फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और सुखविंदर उनके साथ थे।
Goa | Murder case registered against 2 persons in Anjuna PS, probe on. The deceased's brother has mentioned the involvement of her PA and one other person. Post-mortem report expected in 1-2 hours. Victim's body will reach Delhi tonight: IGP OS Bishnoi on Sonali Phogat death case pic.twitter.com/j8xTHUPBim
— ANI (@ANI) August 25, 2022
सोनाली फोगाट के परिजनों शुरुआत से ही इसे हत्या का मामला मान रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उनके भाई रिंकू ढाका ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बुधवार को अंजुना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फोगाट का पोस्टमॉर्टम किया गया। उधर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने हत्या को संदेहास्पद बताते दुए उच्च स्तरीय जांच की बात कही है।