HOMEKATNI

SP, DSP सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कराया हेल्थ चेकअप, किसी को ब्लडप्रेशर तो कोई डायबिटिक

SP, DSP सहित 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कराया हेल्थ चेकअप, किसी को ब्लडप्रेशर तो कोई डायबिटिक

Katni। पुलिस लाईन कटनी में नि: शुल्क स्वास्थ परीक्षण एवं जांच शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कटनी सुनील कुमार जैन द्वारा किया गया। शिविर सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस स्वास्थ योजना के अंतर्गत अनुबंधित बड़ेरिआ मेट्रोप्राइम मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल जबलपुर के चिकित्सिकों की टीम ने ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य जांच कर उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए। कुछ अधिकारियों को हाई ब्लडप्रेशर तो कुछ डायबिटीज और कुछ लोग दोनों से पीड़ित मिले हालांकि इन सभी को समय समय पर जांच तथा दवा एवं परहेज की सलाह दी गई। कोई गम्भीर मामला नहीं आया।

police health checkup in katni police health checkup in katni

बड़ेरिआ मेट्रोप्राइम मल्टी स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल दमोहनाका, जबलपुर जाँच शिविर में विशेषज्ञों की टीम में डॉ. निशांत गुप्ता (एम.एस.आर्थो),डॉ अमजद अली (कार्डियोलोजिस्ट), डॉ अरविंद जैन (चेस्ट फिजीशियन), डॉ आनंद जैन (मेडिसिन), डॉ डी.एस गोस्वामी (मेडिसिन) द्वारा चेकअप किया गया । पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार जैन द्वारा शिविर में स्वास्थ परीक्षण कराया गया जिसके बाद एस.डी.ओ.पी स्लीमनाबाद मोनिका तिवारी, डी.एस.पी अजाक रीतेश कुमार शिव, डी.एस.पी मुख्यालय सुश्री शालिनी परस्ते, रक्षित निरीक्षक श्रीमति लवली सोनी, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद विपिन सिंह, थाना प्रभारी बरही सुधाकर बारस्कर, थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा अरविंद जैन, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजनो ने नि:शुल्क स्वास्थ परीक्षण का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button