कटनी। स्कूली छात्र छात्राओं की संभाग स्तर पर आयोजित होंने वाली खेल प्रतियोगिताओ को एन वक्त पर अचानक रोके जाने से प्रतिभागी छात्र छात्राओं में गहरी निराशा है वहीं युवा कांग्रेस ने इसकी कड़ी निंदा की है।
जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष अंशू मिश्रा ने कहा है महीनों की कड़ी मेहनत और जिलास्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के बाद जब सभी खिलाड़ी संभाग मुख्यालय पंहुच चुके थे तब अचानक प्रतियोगिता को निरस्त किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और छात्रों के हितों से खिलवाड़ है।21 अगस्त से होने वाली जूडो हाकी, स्वीमिंग, आर्चरी ,बेडमिंटन जैसी सम्भागीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए सैकड़ो छात्र पंहुच चुके थे।लेकिन 20 अगस्त की शाम को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण ने प्रतियोगिता के स्थगित किए जाने का आदेश जारी कर दिया।
जिसके बाद सभी प्रतिभागी घरों के लिए वापस लौटने मजबूर हुए।जिससे एक बार फिर प्रदेश की छात्र और खिलाड़ी विरोधी नीति उजागर हो रही है।प्रतियोगिता को जल्दी से जल्दी फिर से आयोजित किया जाना चाहिए।