Stock Market: लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी भी हरे निशान पर

Stock Market

Stock Market सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में बहार बरकरार है। आज बाजार मिश्रित वैश्विक संकेतों के चलते बाजार हल्की सुस्ती के साथ खुला, लेकिन खुलने के तुरंत बाद इसमें फिर से तेजी देखने को मिली।

फिलहाल, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 152 अंक उछलकर 61,302 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि एनएसई का निफ्टी 45 अंक की तेजी के साथ 18,257 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Stock Market

गौरतलब है कि बीते कारोबारी बुधवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ था। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 533 अंक की तेजी के साथ 61 हजार के स्तर को पार पहुंचकर 61,150 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 156 अंक की बढ़त लेकर 18,212 के स्तर पर बंद हुआ।

Exit mobile version