Stock Market Crash: मोदी लहर में स्वाहा हुआ मार्केट निवेशक बोले क्या से क्या हो गया देखते ही देखते

SHARE MARKET FALL :शेयर मार्केट सारे एग्जिट पोल हुए पुश चुनाव के एक दिन पहले सभी इन्वेस्टर काफी ख़ुशी नजर आ रही थी लेकिन रातम रातम बड़ा खेला हो गया इन्वेस्टर बोले ये भगवान बचा लो नहीं तो आज सब बर्बाद हो जायेगा 800 शेयरों में लगा लोअर सर्किट, 312 शेयरों ने छुआ 52-हफ्तों का सबसे निचला स्तर, मचा हल्ला बोल |

Stock Market Crash: लोकसभा चुनाव में NDA को ४०० का हाई नहीं बना पायी स्टॉक मार्केट में दिखा डर का माहौल नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद आज 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। हालांकि कम सीटों के बावजूद केंद्र में लगातार तीसरी एनडीए सरकार बनते ही दिख रही है और इस एहसाल के बाद शेयर बाजार के निचले स्तर से कुछ सुधार हुआ। आज के कारोबार में कुल 691 शेयरों ने लोअर सर्किट और 117 शेयरों ने अपर सर्किट को छुआ |

READ MORE :http://SHARE MARKET : एग्जिट पोल हुए फैल 400 पार नहीं शेयर मार्केट में एक इंडेक्स गिरा 40000 पार इंवेटरो के मुँह पर मारा करारा तमाचा

 शेयर मार्केट में रातो रात हो गया बड़ा खेला :शेयर बाजार में शेयर में इतनी तेज गिरावट इसके पहले कभी नहीं देखी सुबह मार्केट खुलते ही फॉल देना चालू हो गया जिसके चलते इन्वेस्टरों बोले देखते क्या क्या हो गया रातम रातम हमारे पुरे प्लान पर पानी फेल दिया जिसके चलते इन्वेस्टरों का मार्केट में लाखो रुपए एक झटके में डूब गए क्या जा रहा है की मार्केट में आज 36 लाख करोड़ एक झटके में पानी के तरह बए गए |

 

Exit mobile version