STOCK MARKET मल्टीबैगर एनर्जी सेक्टर की कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट, 1 साल में 220% रिटर्न
Green Energy Stock: भारत में लगातार बढ़ रही एनर्जी सेकटर की डिमांड ग्रीन एनर्जी स्टॉक विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आईनॉक्स विंड लिमिटेड (Inox Wind Ltd) पर बड़ा अपडेट है. ग्रीन एनर्जी स्टॉक ने 4 सब्सिडियरी कंपनियां बनाई हैं. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इन चार कंपनियों का फोकस देश भर में विंड फार्म डेवलपमेंट पर होगा. इन सब्सिडियरीज को भारत में बनाया गया है और इनका बिजनेस ऑपरेशन अभी तक शुरू नहीं किया है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है और एक साल में 220% का बंपर रिटर्न दिया है |
Green Energy Stock: मोदी 3.0 में ग्रीन एनर्जी को मिल सकता है बड़ा फंड जाने किन स्टाक बनेंगे मल्टीबैगर psu स्टॉक में बन सकती है तेजी भारत विकासशील देशों की लिस्ट में आता है मोदी सरकार 3.0 विकसित देशों की श्रेणी में आने के लिए मोदी सरकार देगी जानते हैं ग्रीन एनर्जी स्टॉक जो बना है राकेट दिया है मल्टीबेगर रिटर्न दिया |
READ MORE : http://IT sector में नौकरी की तलाश कर रहे युवा के लिए दुःख भरी खबर कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला
Green Energy Stock Inox Wind Share
मल्टीबैगर ग्रीन एनर्जी स्टॉक का शेयर 7 जून को 2.74 फीसदी बढ़कर 150.20 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक का 52 वीक हाई 177 और लो 34.40 है. कंपनी का मार्केट कैप 19,582.99 करोड़ रुपये है. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो साल 2024 में स्टॉक 15 फीसदी, 6 महीने में 70 फीसदी और एक साल में 320 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले 2 वर्ष में स्टॉक ने 558 फीसदी और 3 साल में 580 फीसदा का तगड़ा रिटर्न दिया है जिससे इन्वेस्टर काफी कुछ नजर आ रहे हैं कि ग्रीन एनर्जी में और इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार इन्वेस्टर ।