Stock market stocks : हफ्ते की शुरुआत कैसे करेगा शेयर बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर
आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) मजबूती के साथ बंद हुआ था. फार्मा, मेटल और IT स्टॉक्स में हुई अच्छी खरीदारी से NSE निफ्टी (Nifty) ने अपना नया शिखर बनाया था और अंत में 68.3 अंक की बढ़त के साथ 16,705.20 पर क्लोज हुआ था. वहीं, BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) करीब 175 अंक चढ़कर पहली बार 56,000 के ऊपर बंद हुआ था. स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स में भी अच्छी तेजी रही थी.
शुक्रवार को निफ्टी 50 इंडेक्स लगातार पांचवें दिन मजबूती के साथ बंद हुआ था. ऐसे में मार्केट एनालिस्ट मानते हैं कि आने वाले दिनों में बाजार में छोटा सा करेक्शन देखने को मिल सकता है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
ज्यादातर एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. साउथ कोरिया, चीन, जापान और ताइवान में कारोबार हरे निशान में हो रहा है. वहीं, हांगकांग के बाजार में कमजोरी है.
अमेरिका का S&P 500 और नैस्डैक इंडेक्स रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. S&P 500 इंडेक्स 0.88% की उछाल के साथ बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक इंडेक्स में करीब 1.2% की तेजी देखने को मिली.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स सुबह 7:28 बजे 0.44% यानि 74 अंक की बढ़त के साथ 16,799 पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के pivot charts के मुताबिक निफ्टी के लिए 30 अगस्त को 16,606.5 और 16,507.8 सपोर्ट स्तर हैं, जिससे नीचे जाने के बाद इंडेक्स में गिरावट आ सकती है. इसी तरह 16,763 और 16,820.8 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जिससे ऊपर पहुंचने से निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है.
Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Bharti Airtel: कंपनी के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 21,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी.
गूगल (Google) एयरटेल में बड़ी रकम निवेश कर सकता है.
Dalmia Bharat: कंपनी की सहायक डालमिया सीमेंट ने झारखंड में 758 करोड़ रुपये के निवेश के लिए झारखंड सरकार के साथ तीन समझौता ज्ञापनों (Memorandum of Understandings) पर हस्ताक्षर किए.
Nazara Technologies: कंपनी ओपनप्ले टेक्नोलॉजीज में प्रस्तावित 100% हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट करेगी.
Future Retail: फ्यूचर रिटेल ने सुप्रीम कोर्ट में अमेजन के खिलाफ एक नया केस फाइल किया है.
Mahindra & Mahindra: मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स ने महिंद्रा को करीब 1350 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है.
एनालिस्ट/ इन्वेस्टर मीटिंग:
Finolex Industries और The Ramco Cements की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.