कटनी: कटनी माधवनगर व रंग थाना पुलिस बल समेत शहर आवारा सड़को पर घूम कर हुड़दंग मचा रहे आवारा असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कटनी माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह व रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव पुलिस बल समेत कटनी रंगनाथ थाना से होते हुए माधवनगर थाने तक पैदल मार्च किया गया और वही सागर पुलिया से होते हुए ढाबा रेस्टोरेंट के बाहर ख़डी अव्यवस्थित वाहन मालिकों को व्यवस्थित वाहन पार्किंग करने की समझाईस दी गईं।