बंगला लाइन बस्ती में अवैध शराब पैकारी के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्यवाही

कटनी।।पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन आईपीएस के निर्देशन एवं डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह ठाकुर एवं दलबल के साथ बांग्ला लाइन हरिजन बस्ती पंचायत चौराहा समदरिया चौराहा कॉलोनी हॉस्पिटल लाइन में चुपके-चुपके पर पैदल मार्च कर संदिग्ध गतिविधियों पर दबिश दी गई।

बंगला लाइन बस्ती में अवैध शराब की पैकारी और इसके परिणामस्वरूप हो रही समस्याओं को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। आज बस्ती में महिलाओं द्वारा अवैध शराब बिक्री और इससे उत्पन्न घरेलू कलह, अपराधियों की उपस्थिति और महिलाओं की सुरक्षा पर मंडराते खतरे की शिकायत की गई थी।

महिलाओं की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बस्ती में चल रहे अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए ठोस कार्यवाही हर संभावित स्थानों में दबिश दी गई है। हालांकि पुलिस के द्वारा बस्ती में अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध ठोस कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपियों में से दर्शन वंशकार पिता राजेश वंशकार के विरुद्ध 23/09/2024 को 34 (2) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है और आज भी सलाखों में बंद है। अन्य व्यक्ति राजेश बंसकार जो कि दर्शन वंशकार का पिता है इसके विरुद्ध भी पूर्व में मारपीट करने के मामले पंजीबद्ध किए गए हैं, रितिक जिसके घर पर भी दबिश दी गई थी किन्तु मौके कोई भी अवैध मादक पदार्थ नहीं मिल पाई है। इसके अलावा अन्य अपराधियों के घरों पर भी दबिश दी गई है, और यदि इनके द्वारा किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है, तो पुलिस द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोपों का संज्ञान लेते हुए, पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि बस्ती में अवैध गतिविधियों को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए। शिकायतकर्ता पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच भी की जा रही है तथा पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार राका वंशकार पिता लल्लू वंशकार के द्वारा 02 नवम्बर 24 को की गई रिपोर्ट पर 1. पिंटू उर्फ मिटू उर्फ विकास बिरहा 2. सौरभ डुमर डूमार एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और तोड़-फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। जो की शिकायतकर्ता के पक्षधर बताई जा रहे हैं

बस्ती में अवैध गतिविधियों पर नजर रखते हुए, पुलिस ने गली-गली में सतर्कता बढ़ा दी है और अवैध शराब पैकारी पर रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और बस्ती को अपराधमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

महिलाओं के द्वारा की गई शिकायत को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं ताकि बस्ती में शांति व्यवस्था बनी रहे।

Exit mobile version