HOMEMADHYAPRADESH
Student Scholership प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी
Student Scholership प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी
MP Medhavi Student Scholership भोपाल।12वीं के बाद आगे की पढ़ाई करने का सपना देख रहे मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च शिवराज सरकार उठाएगी। जिसके चलते मेडिकल, इंजीनियरिंग और विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले छात्राें की फीस ‘मेधावी विद्यार्थी योजना’ के माध्यम से शिवराज सरकार द्वारा भरी जाएगी। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों की फीस का वहन भी शिवराज सरकार करेगी।
-
- JEE मेन्स देने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनकी रेंक 50 हजार कं अंदर हो। वह विद्यार्थी किसी शासकिय इंजीनियरिंग कालेज में एडमिशन लेता है तो उसकी पूरी फीस का वहन राज्य सरकार करेगी।
-
- वहीं यदि विद्यार्थी अशासकीय कालेज में एडमिशन लेता है तो सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपये अथवा वास्विक फीस का भुगतान किया जाएगा।
मेडिकल कालेज में एडमिशन लेने पर
-
- NEET में मेरिट पाकर किसी भी केंद्र या राज्य सरकार के मेडिकल कालेज अथवा मध्यप्रदेश स्थित प्रायवेट मेडिकल कोलेज के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थी की फीस का भुगतान सरकार करेगी।
विधि विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने पर
-
- CLAT के माध्यम से देश भर में राष्ट्रीय ला कालेज में बारहवी कक्षा के बाद एडमिशन बाले कोर्स की पूरी फीस राज्य शासन देगी
-
- मध्यप्रदेश में स्थित भारत सरकार और राज्य सरकार के प्रमुख संस्थान जैसे योजना तथा वास्तुकला विद्यालय, भोपाल (SPA), IIM इंदौर के 5 वर्षीय इंट्रीग्रेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के कोर्स की पूरी फीस राज्य सरकार देगी
अन्य पाठ्यक्रम में एडमिशन लेने पर
-
- अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन लेने वाले विद्यार्थियों की फीस का वहल भी राज्य सरकार करेगी
क्या हैै शर्तें?
-
- विद्यार्थी मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो
-
- विद्यार्थी के पालक की आय 6 लाख से कम हो
-
- माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हो
-
- सीबीएसई अथवा आईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हो
योजना की अधिक जानकारी के लिए इन लिंक पर क्लिक करें