HOMEKATNIMADHYAPRADESH

विद्यार्थियों को उन्नत बीज उनके गुण तथा प्रकार एवं बीज संरक्षण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया

कटनी। वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय बहोरीबंद में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जैविक खेती का प्रशिक्षण जैविक कृषि विशेषज्ञ रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण प्राचार्य डॉक्टर इंद्र कुमार पटेल के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक विवेक चौबे एवं डॉक्टर मंजू द्विवेदी के सहयोग से दिया गया।

प्रशिक्षण के क्रम में बतलाया गया कि फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सही समय एवं मात्रा में उन्नत किस्म के बीजों की आवश्यकता होती है उन्नत बीजों के गुणों के अंतर्गत बीजकी आनुवंशिक एवं भौतिक शुद्धता बीजकी अंकुरण एवं जीवन तथा बीजनमी एवं भंडारण क्षमता बी जकी सुडौलता आकार रंग एवं आकृति में समानता बीज का कीटाणु एवं रोगाणु रहित होने की तकनीकी जानकारी दी गई।

बीजों के प्रकार के अंतर्गतप्रजनक बीज आधार बीज एवं प्रमाणित तथा सत्य रूप बीज एवं बीज संरक्षण के विषय में विस्तृत प्रशिक्षण विद्यार्थियों को दिया गया।

Related Articles

Back to top button