तिरंगी थीम पर सुदर्शना क्लब में सुदर्शनाओं ने मनाया आजादी का जश्न
देशभक्ति गीतों को झूम कर नाचीं सुदर्शनाएँ
कटनी। सुदर्शना अध्यक्ष मीरा भार्गव की अध्यक्षता में स्वंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हुआ सावन की गरजती बरसती मेघ घटाओ का मूसलाधार वर्षा में भोलेनाथ का सामूहिक पूजन अर्चन और अभिषेक और देश की सुख समृद्धि के लिये प्रर्थना के बाद झूला उत्सव मनाया गया ।
सावन के कजरी गीतों की मोहक धुन पर जम कर नाचीं और झूला झूलती रहीं ।सुदर्शना अवंतिका ग्रुप की जोरदार प्रस्तुति और आयोजन ने सबका मन मोह लिया । सुदर्शना संरक्षक सदस्य श्रीमती कल्पना कोटक ,मीना खण्डेलवाल ,सुनीता चौदहा , अनु शशांक ,रंजना बहरे ,निकिता कोटक , अनीता वैश्य ने समस्त आयोजन का सुंदर संचालन किया । ग्रुप में विशेश उपस्तिथि प्रभा बरसैन्या ,अलका सरावगी रूबी बरसैन्या ,नयन दीक्षित रजनी कनकने कल्पना कोटक ,रंजना गर्ग आशु सुहाने,सुनीता चौदहा ,अनीता वैश्य
निकिता कोटक, मीना खण्डेलवाल ,सुषमा खण्डेलवाल ,रूबी बरसैन्या प्रीति सुहाने ,अलका अग्रवाल आकाँक्षा बरसैन्या ,प्रियंका गुप्ता ,राजुल मिश्रा अनीता,सिजारिया ,अनु शशांक श्रीवास्तव,नीतू गुप्ता ,रिचा गेलानी ,पूनम गुप्ता ,किटी गुप्ता ,कान्ता भौमिया शोभा राय ,प्रीति ड़ेंगरे,तनु गुप्ता ,शांति तिवारी ,अलका सरावगी ,नयन दीक्षित , अनुपमा भार्गव ,प्रिया भार्गव , आशा भार्गव ,मीरा भार्गव सुशीला शर्मा आदि महिलाओं की विशेष उपस्तिथि रही ।
कार्यक्रम का समापन स्वादिष्ट भोजन के बाद हुआ । संचालन नीतू गुप्ता एवं आभार अनीता वैश्य ने किया ।