कटनी। सुदर्शना क्लब कटनी द्वारा समर क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सुदर्शना विज्ञा ग्रुप द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में माँ सरस्वती का पूजन माल्यार्पण श्रीमती मीना शर्मा श्रीमती ,ममता भार्गव ,श्रीमती महिमा अग्रवाल , संरक्षिकाओं द्वारा किया गया । मंगलाचरण का गायन आयोजक ग्रुप सदस्य श्रीमती अनीता सिजारिया ,अन्नू सरावगी ,राजुल मिश्रा ,प्रीति डेंगरे ,आकाँक्षा सरावगी , सुमन गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अगले क्रम में मातृ शक्ति अतिथि जोधपुर से पधारी श्रीमती ऊषा भार्गव एवं उत्तरप्रदेश पनवाडी से पधारी श्रीमती केसरदेवी गुप्ता का स्वागत पुष्गुच्छ भेंट कर अन्नू सरावगी एवं आकाँक्षा सरावगी द्वारा एवं संस्था अध्यक्ष सुश्री मीरा भार्गव के साथ ही संरक्षक मण्डल के सभी सदस्य क्रमश सरोज नायक ,रंजना बहरे ,सुनीता चौदहा ,मीना शर्मा ,महिमा लहरिया ,हीरामणि बरसैन्या , मीना खण्डेलवाल ,ममता भार्गव , ,श्रीमती आशा भार्गव अनुपमा भार्गवा ,प्रिया भार्गव का स्वागत आयोजक मण्डल द्वारा पुष्प गुछों से किया किया गया ।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजक ग्रुप द्वारा 2 राउंड कैटवॉक के बाद सुंदर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के तीसरे चरण में समर क्वीन प्रतियोगिता आरंभ हुई जो 6 राउंड में सम्पन्न हुई। जिसमे दर्शकों के साथ ही प्रतियोगियों ने भी खूब एन्जॉय किया। हरे भरे भार्गव गार्डन प्रेम वाटिका में प्रकृति के सुरम्य वातवरण शीतल मंद आह्लादकारी पवन झकोरे के मध्य देर तक चली इस प्रतियोगिता में सुदर्शनाओं ने अपने रूप का हुनर का टेलेंट का जलवा बिखराया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार के साथ ही विजेताओं और सभी प्रतियोगियों को उनके गुण विशेष के अनुरूप अवार्ड दिए गए ।
प्रथम सुदर्शना समर क्वीन अवार्ड श्रीमती रिचा बाजपेई
सैकेंड रनरअप –नीतू गुप्ता
प्रथम रनरअप –नीति वर्मा
समर क्वीन –श्रीमती रिचा बाजपेई
लकी क्वीन –श्रीमती आकाँक्षा बरसैन्या
बेस्ट ड्रेसअप- मेकअप-अवार्ड
श्रीमती रूबी बरसैन्या
बेस्ट डान्स अवार्ड -श्रीमती प्रियंका गुप्ता
बेस्ट स्माइल अवार्ड -श्रीमती नीरू बाजपेई
बेस्ट हेयर स्टाइल अवार्ड ,,श्रीमती आरती चौबे
बेस्ट सिंगिग अवार्ड -श्रीमती शोभा राय
ओल्ड इज गोल्ड अवार्ड श्रीमती हीरामणि बरसैन्या
बेस्ट टैलेंट अवार्ड – श्रीमती शशी दुबे को प्राप्त हुआ ।
सुदर्शना के इस आयोजन में सुदर्शना परिवार की श्रीमती प्रभा बरसैन्या ,शांति तिवारी ,रिचा गेलानी ,शांति शर्मा ,माया तिवारी ,रश्मि कनकने , सुषमा खण्डेलवाल ,रजनी गुप्ता ,रीना कुचिया ,विभा कंदेले ,श्रीमती रत्ना मिश्रा , रेखा पंजवानी जी की विशेष उपस्तिथि रही।
रात्रि भोज के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ ।