पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने थाना एन. के. जे. में समस्त थाना स्टाफ को माइको बीट प्रणाली के संबंध में दी जानकारी

कटनी। आज दिनांक 24.02.2025 को कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना एन.के.जे. कटनी में पुलिस मुख्यालय की महत्वाकांक्षी योजना माइको बीट प्रणाली के बारे में समस्त स्टाफ को बारीकी से जानकारी देते हुये जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे
निरीक्षक से आरक्षक स्तर के कर्मचारी की जवाबदेही के संबंध में बताया गया।

साथ ही थाना स्तर पर पदस्थ निरीक्षक से आरक्षक तक
अधिक से अधिक स्टाफ जमीनी स्तर पर उतर कर माइको बीट प्रणाली के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ली गई कार्यशाला में
थाना प्रभारी उप.निरी. अनिल यादव, सउनि मनोज कुड़ापे, प्र0आर0 06 प्रमोद सिंह ठाकुर, प्र0आर0 278 आरिफ हुसैन, प्र0आर0 304 शैलेष दमोहिया, प्र0आर0 63 गणेश दत्त मिश्रा, प्र0आर0 159 कोदू लाल पटेल, प्र0आर0 425 रमेश सिंह, प्र0आर0 203 राजेश सिंह परिहार, प्र0आर0 107 राजेश चौधरी, आर0 176 राजेन्द्र पटेल, आर0 597 नरेन्द्र सिंह टेकाम व अन्य थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version