स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का हुआ समापन सफाई मित्रों को किया गया सम्मानित
स्वच्छता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के वर्चुअली संबोधन को जिले भर में देखा व सुना गया
कटनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को जिले मे स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया गया। कटनी का मुख्य कार्यक्रम बस स्टेंड स्थित आडिटोरियम में आयोजित किया गया। जहां लोगों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संबांधन को वर्चुअली देखा और सुना। जिले भर में पंचायतों में वर्चुअली कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा व सुना गया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता दिवस पर वर्चुअल माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन और अमृत योजना में 685 करोड़ रूपये की परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का समापन समारोह बस स्टेंड स्थित आडिटोरियम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, मेयर इन काउन्सिल सदस्य सुभाष साहू शिब्बू, उपायुक्त पवन अहिरवार, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, जिला पंचायत के स्वच्छता प्रभारी अधिकारी कमलेश सैनी, सहायक यंत्री सुधीर मिश्रा आनंदम प्रभारी अनिल कांबले, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वच्छता के ब्रांड एम्बेस्डर आशुतोष मानके सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
इस दौरान राजस्व अधिकारी नगर निगम जागेश्वर पाठक ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चले अभियान के उद्धेश्य पर प्रकाश डाला वहीं जिला प्रशासन के स्वच्छता प्रभारी अधिकारी कमलेश सैनी ने भी ग्रामीण अंचलों मे संचालित स्वच्छता गतिवधियों की जानकारी दी। इस मौके पर नगर निगम के सफाई मित्रों का सम्मान किया गया और स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के शासकीय कर्मियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पर केंद्रित लघु नाटिका को लोगों की जमकर सराहना मिली। साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।