Swadesh Darshan Tourist Train: जबलपुर से गुजरेगी स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन पुरी, गंगासागर के साथ Kamkhya Mandir कामाख्या मंदिर के दर्शन कराएगी IRCTC आईआरसीटीसी की “स्वदेश दर्शन पर्यटक ट्रेन।
Irctc Jabalpur to gangasaagar kamakhya deti Darshan
जबलपुर 18 सितम्बर।मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।
जो 10 अक्टूबर को इंदौर स्टेशन से प्रारम्भ होकर रानी कमलापति एवं जबलपुर स्टेशनों से होते हुए* पुरी, गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी। जहाँ से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर एवं कामाख्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 16,950/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।
इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम/स्नान की सुविधा दी जाएगी। स्थानीय भ्रमण के लिए टूरिस्ट बसों की सुविधा प्रदान की जाएगी। टिकिट शुल्क में ही यात्रियों को चार लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा। इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा। कोविड नियमों का पालन होगा।
इस ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ हो चुकी है।
वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट बुकिंग
पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर कार्यालय में सम्पर्क की सुविधा दी गई है जहाँ से पर्यटकों द्वारा जानकारी ली जा सकती है।
Irctc की MP Helpline सेवाएं
भोपाल- 9321901862, 8287931656, 9321901861
इंदौर- 0731-2522200, 8287931723, 9321901866, 8287931656
जबलपुर- 0761-4010702, 9321901832, 8287931656, 9321901862।