लायंस क्लब कटनी रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ आयोजित, नई टीम ने ली शपथ
जबलपुर। जबलपुर के सुरम्य भेड़ाघाट में स्थित होटल वृंदावन गोपाला में लायंस क्लब कटनी रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नर्मदा की संगमरमरी वादियों के बीच इस आयोजन ने हर किसी के दिल में खास जगह बनाई।
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन, शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन उमेश जैन और विशिष्ट अतिथि एमजेएफ लायन भरत अग्रहरि की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वहां उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत लायन मोहन अग्रवाल, अजय खण्डेलवाल, विनोद चौधरी, कैलाश सेठिया, मक्खन यादव, और राज किशोर अग्रवाल जी ने किया।
भेड़ाघाट की नैसर्गिक सुंदरता के बीच ध्वज वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसे लायन शैल बगारिया ने विधिपूर्वक संपन्न किया। इसके बाद क्लब सचिव लायन राजू अग्रवाल ने क्लब की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसने सभी को प्रभावित किया।
शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन उमेश जैन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
नई टीम में क्लब
-अध्यक्ष लायन स्नेह सेठिया, उपाध्यक्ष श्री मधुसूदन बागड़िया, श्री मोहन अग्रवाल सचिव लायन भारती चौधरी, सह सचिव उदिता, कोषाध्यक्ष लायन हंसा खंडेलवाल, साधना अग्रवाल और मार्गदर्शक श्री राजकिशोर अग्रवाल एवं श्री बिनोद चौधरी महत्वपूर्ण सदस्य शामिल हैं।
समारोह के दौरान, एमजेएफ लायन नरेन्द्र जैन और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पिछले वर्ष की सेवा गतिविधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इसके बाद पदाधिकारियों को सम्मानस्वरूप पिन और कालर पहनाए गए। एमजेएफ लायन उषा वर्मा को लायंस इंटरनेशनल अप्रिसिएशन अवार्ड से सम्मानित किया गया, जिससे माहौल में गर्व की अनुभूति हुई।
चार्टर अध्यक्षउषा वर्मा और लायन रेणु अग्रवाल ने सभी उपस्थित लायन सदस्यों और अतिथियों को उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किए, और क्लब की CLLI मीटिंग भी आयोजित की गई। जबलपुर से लायन सुलोचना आग्रहरी और लायन अंकिता जैन की उपस्थिति ने इस समारोह को और भी खास बना दिया।
कटनी रॉयल के सदस्य और पदाधिकारी जैसे एमजेएफ लायन उषा वर्मा, प्रभा पाठक, साधना अग्रवाल , प्रभा चौधरी ,सोना मोइत्रा, सुषमा यादव, सुमन जैन, रामकली पटेल, ज्योत्सना अग्रवाल, और लायन श्री राजेश चौदहा एवं डॉक्टर रामगोपाल बजाज की मौजूदगी में इस आयोजन का समापन हुआ।
नर्मदा के किनारे, संगमरमर की चट्टानों की छांव में हुआ यह शपथ ग्रहण समारोह एक यादगार और प्रेरणादायक आयोजन के रूप में कटनी और जबलपुर के लायंस परिवार के लिए हमेशा के लिए खास बन गया।